छपरा, फरवरी 8 -- अमनौर । अमनौर के ढोरलाही कैथल (छपरा अभिमान) में शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया । शनिवार की दोपहर में लगी आग में रामेश्वर राय के घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, साईकिल , चौकी व बिछावन सहित हजारों रुपये नकद जल गये । अग्नि पीड़ितों ने बताया दोपहर में घर के सामने से गुजर रहे हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से अचानक घर में आग लग गई। हम सबने शोर मचाया। आस -पास के ग्रामीण पहुंचे व चापाकल से पानी लेकर आग पर काबू पाना चाहा पर आग की लपटें इतनी तेज गई थी कि पलभर में झोपड़ीनुमा घर को राख में तब्दील कर दिया। सूचना पाकर सरकारी दमकल भी पहुंचा। अग्नि पीड़ित रामेश्वर राय व पत्नी पासपति देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का कहना था कि आग में हम सबके घर में रखे 12 बोरा गेहूं सहित कपड़ा , बर्तन , चौकी व पेटी में रखे सबकुछ जल गये। ...