मेरठ, फरवरी 3 -- मेरठ। महमूदनगर में रविवार दोपहर एक मकान की दूसरी मंजिल में अचानक लगी आग से इलाके में अफरातफरी मच गई। आग की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे में काबू पाया। घर में लगी आग से काफी सामान जलकर रख हो गया। सोहराब गेट स्थित महमूद नगर में आसिफ उर्फ सोनू का मकान है। मकान में आसिफ के साथ उसके दो भाई जावेद व आबिद रहते हैं। मकान की दूसरी मंजिल पर जावेद का कमरा है। दोपहर करीब तीन बजे जब लोग छतों पर चढ़कर पतंगबाजी कर रहे थे तो उन्होंने जावेद के रूम से धुआं निकलता देखा। यह देखकर लोगों ने शोर मचाया। आसिफ व उसके भाई तेजी से दौड़े लेकिन आग पूरे कमरे में फैल चुकी थी। कोतवाली पुलिस व दमकल की दो गाड़ियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। करीब दो लाख का नुकसान बताया जा रहा है। कमरे में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। एफएस...