बागपत, मई 3 -- क्षेत्र के रंछाड गांव में बिजली के शॉट सर्किट से एक विधवा के भूसे के कमरे में आग लग गयी। जिससे कमरे की छत उखड़ गयी। और गांव में अफरा तफरी मच गयी। गांव में कांति का घर हैं, उसके पुत्र सुनील, राजेश, मनोज, भरत दिल्ली में रहते हैं। कांति के मकान के भूसे वाले कमरे में शुक्रवार की सुबह शॉट सर्किट हो जाने से आग लग गयी। जिससे मौहल्ले में धुंआ ही धुंआ फैल गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी वहॉ पहुचीं, दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने काफी मशशक्त कर आग पर काबू पाया। आग से कमरे में भूसा, उपले, तूड़ी, चारपाई, चौखट, विंडो आदि सामान जलकर राख हो गया। आग का धुआं दीवार में पड़ोसी सतपाल के इधर निकलने से गांव में फिर अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर दोबारा फिर फायर बिग्रेड की गाड़ी वहॉ पहुचीं ओर पानी से आग को पूरी तरह काबू किया...