सासाराम, मई 23 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। दरिगांव थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर समृद्धी होटल के समीप जूता लदा कंटेनर में आग लग गई। जिससे कंटेनर पर लदा जूता जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि 11 हजार बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आग लगने से लाखों रुपए का जूता जलकर राख हो गया। उक्त ट्रक पश्चिम से पूरब की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि आग लगने के बाद ट्रक का ड्राइवर-खलासी एवं स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक से जूता को उतारने की भी कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं हो सके। ज्यादातर जूते से भरे कार्टून जलकर राख हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...