हाजीपुर, जनवरी 19 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर के हथसारगंज ओपी के काली मंदिर के पास सोमवार की रात लगभग 08 बजे अचानक शाट सर्किट से रमेश मंडल के घर में भीषण आग लग गई। थोड़ी देर में आग की लपटे तेज हो गई। अगलगी देख घर के लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। घर के लोग किसी तरह जान बचा कर बाहर निकल गए। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही चार दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच गई। पहुंचते ही अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुट गए। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि शॉट सर्किट से लगी आग के कारण घर का सारा समान जल कर खाक हो गया। जुही देवी और परिवार के लोगों का सामान जल जाने के कारण बुरा हाल बना हुआ है। ठंड के मौसम में पूरा परिवार सड़क पर रात में बैठे नजर आए। हाजीपु...