कोडरमा, अगस्त 28 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चलती स्कूटी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्कूटी में तीन छात्राएं सवार थी, जो बाल-बाल बच गई। स्कूटी पूरी तरह जलकर स्वाहा गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक स्कूटी में तीन छात्राएं स्कूल से अपने घर पुरनाथाम लौट रही थी। इसी दौरान चंदवारा डिग्री कॉलेज के पास स्कूटी में अचानक आग लग गई और देखते हीं देखते स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जबकि उसमें सवार छात्राओं ने किसी तरह उतरकर अपनी जान बचायी। घटना का कारण शॉट सर्किट बताया जात रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...