गुमला, फरवरी 17 -- कामडारा प्रतिनिधि राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदा में सोमवार की शाम शॉट शर्किट के कारण आग लगने से स्कूली छात्रों के बीच वितरण की जाने वाली साईकिलों के कई पार्टस जल गये। आग लगने की खबर मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया ।अगजनी की घटना में साईकिल की सीटें ताला वाशर पूरी तरह से जल कर राख हो गया। बताया जाता है कि प्रखंड के स्कूलों के छात्रों के बीच साईकिल का वितरण किया जाना था, और एक सप्ताह पूर्व ही 586 साईकिलें उक्त विद्यालय के एक कमरा में रखी गई थी। साईकिलों के सभी पार्टस अलग - अलग एक रूम में थे। अचानक शॉट शर्किट की घटना में शाम पांच बजे के करीब स्कूल के बंद कमरा से आग की लपटें व धुंए देख ग्रामीणों का हुजूम जूट गया। प्रशासन को सूचना दिये जाने पर तत्काल बीडीओ जोसेफ कंडुलन...