बिजनौर, मई 3 -- कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट प्रांगण में तीन दिवसीय खेल स्पर्धा के तीसरे दिन स्पर्धा का समापन हुआ। स्पर्धा के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि संस्था निदेशक डॉ. अमित कुमार बंसल व डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. लोकेश कुमार अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। क्रीडा इंचार्ज विनीत कुमार ने बताया कि फाइनल मैच एमबीए व मेकाट्रोनिक्स के बीच हुआ। जिसमें टीम एमबीए ने 75 रन से जीत दर्ज की। अंत में विजयी टीम एमबीए का मैच कॉलेज स्टाफ के साथ हुआ जिसमें एमबीए की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। कैरम मैच में छात्र वर्ग सिंगल में यशी विजय रही व डबल्स में सलोनी और यशी विजय रहीं। शॉट पुट में छात्र वर्ग में छायांक तोमर प्रथम स्थान, नमन दीप द्वितीय स्थान व प्रद्युत बिश्नोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इ...