बदायूं, दिसम्बर 10 -- बिल्सी। नगर के भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज में चल रहे स्पोटर्स मीट के दूसरे दिन शॉटपुट प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कक्षा छह की मोनी, कक्षा सात की दहिया और कक्षा आठ के ऋषि सक्सेना ने अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। विजेताओं को प्रबंधक सुरेश बाबू गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। प्रदीप सक्सेना, राजेन्द्र शर्मा, वरुण कुमार सिंह, अमित दीक्षित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...