पिथौरागढ़, सितम्बर 9 -- बेरीनाग। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उडियारी के प्रधानाध्यापक शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्तकर्ता दीवान सिंह कठायत का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत हुआ। मंगलवार को विद्यालय पहुंचने पर ग्रामीणों, स्कूली बच्चों ने छोलिया नृत्य व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी प्रस्तुत किए। विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि इनके कार्यो से अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। दीवान ने बताया की यह सम्मान सभी लोगों के सहयोग से मिला है। यहां ग्राम प्रधान उडियारी हेमा देवी, ग्राम प्रधान बैठोली पवन कुमार, ग्राम प्रधान जाख रावत, हंसी देवी, ग्राम प्रधान कालेटी मनीषा देवी, ग्राम प्रधान गराऊ दीप पंत, शिक्षिका मीना रौतेला, कविता मारकोना, भागीरथी कार्की, प्रवेश कुमार, गौरव जोशी, पूर्व प्रधानाध्यापक हय...