रुद्रपुर, अगस्त 25 -- खटीमा, संवाददाता शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक दीपक सिंह फर्त्याल का आकस्मिक निधन हो गया। शिक्षकों ने शोक सभा कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कमान सिंह सामंत ने कहा कि शिक्षक दीपक सिंह फर्त्याल के निधन होने पर शिक्षा जगत और समाज ने एक प्रेरणास्त्रोत व्यक्तित्व खो दिया है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा, मूल्य और समाज सेवा के लिए समर्पित किया। उनकी सरलता, नेतृत्व क्षमता और शिक्षण के प्रति समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। शोक व्यक्त करने वालों में विधायक भुवन कापड़ी, पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, नरेंद्र सिंह रौतेला, बीएस मेहता, डॉ. विनोद कुमार विश्वकर्मा, छविराज सिंह कफलिया, जितेंद्र यादव, भुवन उप्रेती, दिनेश ब...