चम्पावत, सितम्बर 21 -- लोहाघाट नेपाल सीमा से सटे पासम के रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पासम के प्रधानाध्यापक नरेश जोशी को शिक्षकों की ओर से सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनपीआरसी समन्वयक कमलेश जोशी ने की जबकि संचालन कैलाश गड़कोटी ने किया। समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों ने सीमांत क्षेत्र को प्राप्त इस प्रतिष्ठित सम्मान पर खुशी जाहिर की। उन्होंने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताते हुए नरेश जोशी के समर्पण की सराहना की। वक्ताओं ने नरेश जोशी के शिक्षा जगत में किए गए योगदानों पर प्रकाश डाला। कहा यह सम्मान केवल नरेश जोशी के व्यक्तिगत प्रयासों का फल नहीं, बल्कि सीमांत क्षेत्र के समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रो...