मिर्जापुर, जुलाई 10 -- जिगना। जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्व सूचना के तहत क्षेत्र के असवां दुगरहां गाँव में बुधवार को12 बजे दिन में पंचायत भवन में हुई बैठक में अस्थाई प्रधान पद के लिए शैलेश कुमार पांडेय को नामित किया गया। ग्राम पंचायत के 11 सदस्यों में नौ सदस्यों ने उनके पक्ष में हाथ उठाकर खुला समर्थन किया। किसी अन्य ने दावेदारी पेश नहीं की। बतौर पर्यवेक्षक एसडीएम सदर गुलाब चंद्र राजस्व निरीक्षक राम लल्लू प्रभारी एडीओ पंचायत बृजेश सिंह उपस्थित रहे। प्रभारी एडीओ पंचायत ने बताया कि आम राय से पारित प्रस्ताव एसडीएम सदर के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रधान अस्थायी प्रधान को खाता संचालन व प्रशासनिक कार्यभार सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीते 28 जून को प्रधान सुशीला देवी के निधन के चलते प्रधान का पद रिक्त हो गया ...