चमोली, फरवरी 23 -- रविवार को सिद्धपीठ शैलेश्वर महादेव सांस्कृतिक एवं पर्यटन मेला भगवान शिव की स्तुति और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। चार दिवसीय मेले के शुभारंभ पर महिला मंगल दलों ने जयकारे के साथ अपने-अपने गांवों से मंदिर परिसर तक भव्य जल कलश यात्रा का आयोजन किया। इस दौरान भजन कीर्तन किए गए। उसके बाद पुष्पवर्षा के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। मेले के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, विशिष्ट अतिथि उपभोक्ता आयोग की सदस्य चंद्रकला खंडूड़ी और क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज चौहान ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शैलेश्वर में सदियों से आयोजित होने वाला यह मेला हमारी विरासत है। रविवार को सैकड़ों लोगों ने शैलेश्वर मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव की आराधना की और आशीर्वाद मांगा। मेल...