फरीदाबाद, सितम्बर 23 -- फरीदाबाद। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को स्मार्ट सिटी प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी से गुंजायमान हो गई। मंदिर एवं घरों पर कलश स्थापना कर नौ दिन माता की पूजा अर्चना की जाएगी। नवरात्र के प्रथम स्वरूप शैल पुत्री की पूजा-अर्चना कर मंदिरों में मंगला आरती के बाद भक्तों के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए। वहीं मंगलवार को मां के दूसरे स्वरूप देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी। सुबह से मंदिरों में भारी संख्या में लोग मां के दर्शन एवं पूजन के लिए पहुंचे। घरों में कलश स्थापना के साथ मां नवदुर्गा की चौकी लगते ही पूजा अर्चना का दौर प्रारंभ हो गया। जिले के सबसे प्रसिद्ध श्री महारानी वैष्णोदेवी मंदिर सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। पुलिस श्रद्धाल...