श्रीनगर, सितम्बर 13 -- शैमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल श्रीनगर में शनिवार को सीबीएसई की ओर से यूज ऑफ एआई इन क्लास रूम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पौड़ी जिले के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। सीबीएसई प्रशिक्षक शशिभूषण व प्रत्युष पंवार ने वर्तमान समय में एआई के महत्व व आवश्यकता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि टीचिंग में मशीन लर्निंग व डीप लर्निंग का उपयोग करते हुए शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान विभिन्न एआई टूलस का प्रयोग प्रभावी तरीके से कार्यशाला में सिखाया गया।मौके पर प्रधानाचार्या शशिकला आदि शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...