रुडकी, नवम्बर 13 -- शैफील्ड स्कूल में शुक्रवार से दो दिवसीय अंतर विद्यालय कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन लेफ्टिनेंट कर्नल टी. एकामबारम रेड्डी (बीईजी सेंटर, रुड़की) के करकमलों से किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में हरिद्वार जिले के 26 विद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। स्कूल के चेयरमैन डॉ. राहुल विश्नोई ने कहा कि यह आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन विद्यार्थियों में टीम भावना, सहयोग और खेल भावना को प्रोत्साहित करते हैं। स्कूल के निदेशक डी.के. शर्मा और प्रधानाचार्या डॉ. रूचि रावत ने बताया कि मैचों का संचालन करने के लिए आठ अनुभवी रेफरी नियुक्त किए गए हैं। आयोजन समिति के सदस्य अभिषेक ने बताय...