बांदा, अक्टूबर 29 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली में बालक की चोट लगने से संदिग्ध मौत पर नया मामला सामने आया है। छह वर्षीय बालक के शैतानी करने पर महिला के प्रेमी ने ही बच्चे को पीटा था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। फर्श पर गिरकर बालक की हुई मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों से मौत होने की बात सामने आई थी। मृतक के पिता ने मां पर हत्या का आरोप लगाया था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज किया है। बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव की रहने वाली महिला अपने पति ओमप्रकाश से अपने छह वर्षीय पुत्र के साथ तीन साल से अलग रह रहती थी। वह शहर के कई मोहल्लों में रह चुकी है। वर्तमान में इद्रानगर में किराये ...