पीलीभीत, जुलाई 27 -- हमलावर बाघिन कानपुर चिड़ियाघर हुई रवाना पीलीभीत। दंडिया गांव से ट्रैंकुलाइज की गई चार साल की बाघिन को अंतत: कानपुर चिड़ियाघर शिफ्ट करने का आदेश आ गया। अपराह्न में बाघिन का फिर से मेडिकल चेकअप किया गया और तीन गाड़ियों के काफिले के साथ कानपुर चिड़ियाघर के लिए रवाना कर दिया गया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व से चिड़ियाघर को शिफ्ट किए जाने वाला यह 13वां वन्यजीव है। 17 जुलाई को बाघिन को ट्रैंकुलाइज करने के लिए सर्च अभियान चलाया गया था। इससे पूर्व बाघिन ने मेवातपुर, फुलहर और मडरिया में तीन इंसानों की जान ले ली थी। इसके बाद से बाघिन को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। सीसीएफ रुहेलखंड पीपी सिंह, प्रभारी एफडी रमेश चंद्र, डीएफओ समाजिक वानिकी भरत कुमार डीके, पीटीआर के डीएफओ मनीष सिंह और डा. दक्ष व डा.नासिर समेत 200 कर्मियों को सर्च ऑपरेशन...