जौनपुर, मार्च 18 -- जौनपुर, संवाददाता।पचास प्रगतिशील किसानों के दल को जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से सोमवार को हरी झंडी दिखाकर बहराइच के लिए रवाना किया। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत इन किसानों को खेती की उन्नतिशील तकनीकियों को सीखने के लिए डिप्टी पीडी आत्मा डॉ.रमेश चन्द्र यादव के नेतृत्व में भेजा गया है। कृषकों की बस को हरी झंडी दिखाने से पूर्व डीएम ने उन्हें आवश्यक जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि बहराइच में इन किसानों को फूलों की खेती, स्ट्रावेरी, ड्रेगन फ्रूट्स की खेती, हल्दी उत्पादन एवं प्रोसेसिंग, मत्स्य पालन, शहद उत्पादन एवं प्रोसेसिंग की उन्नतशील तकनीकी सीखने के लिए भेजा जा रहा है। वहां से वापस आकर ये किसान अपने खेतों पर उक्त खेती का प्रयोग करे के अपनी आय बढ़ाएंगे। इस मौके पर एडीएम भू-राज...