मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया व रीटा दहिया को ग्रामीण क्षेत्र में नवाचार व उष्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने पर उदयपुर में सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके द्वारा बच्चों के लिए चलाए जा रहे अभियानों की सरहाना की। उदयपुर अनंता में विद्या वैभव अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन हुआ, जिसमें शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया। इसमें मुजफ्फरनगर से होली चाइल्ड इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया को बुलाया गया। विद्या वैभव के डायरेक्टर श्रुतिधारा आर्य, कुलभूषण कैन, डा. धीरज मेहरोत्रा, तेजेन्द्र पाल सिंह ओबराय, प्रमोद शर्मा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में उदयपुर के श्रीजी हूजुर डा. लक्ष्यराज सिंह मेवाड, राजकुमारी जान्हवी कुमारी, भूटान के शिक्षाविद जमतशो, रिटायर्ड जनरल मेजर प्रमो...