सीतापुर, मई 20 -- महमूदाबाद, संवाददाता। शैक्षिक समारोहों का उद्देश्य छात्रों को प्रेरित करना है। जो छात्र पुरस्कार से वंचित रह रह गए हैं उन्हें निराश होने की नहीं बल्कि कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा ने महमूदाबाद के सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज में आयोजित छात्र अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। उन्होंने कॉलेज को यूपी बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दी। अलंकरण समारोह में इंटरमीडिएट की टॉपटेन सूची में शामिल मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं हाईस्कूल में प्रदेश में चैथा स्थान पाने वाली छात्रा आंचल वर्मा, सातवां स्थान पाने वाली सिद्धि सिंह और जनपद की टॉप टेन की सूची में स्थान हासिल करने वाली छात्रा ऋचा वर्मा व गुंजन वर्मा को साइकिल भेंट कीं। जबकि 1...