गोंडा, अक्टूबर 27 -- गोंडा, संवाददाता। जिले में डीएम प्रियंका निरंजन अनुमोदन के बाद बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने शैक्षिक सत्र 2025- 26 के बीच में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। बीए‌सए ने झंझरी ब्लाक के डा. समय प्रकाश पाठक को पण्डरी कृपाल ब्लॉक की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि उनके पास मुजेहना का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। जबकि, मुजेहना के खंड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र त्रिपाठी को झंझरी का बीईओ बनाया है। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी शशांक कुमार सिंह को पण्डरी कृपाल से बभनजोत, मनीष कुमार सिंह को रूपईडीह से तरबगंज, चन्द्र भूषण पाण्डेय को इटियाथोक से परसपुर, नूतन जायसवाल को करनैलगंज से बेलसर, श्रवण कुमार तिवारी को हलधरमऊ से वजीरगंज, सीमा पाण्डेय को कटरा बाजार से हलधरमऊ में तैनाती दी गय...