बागपत, अक्टूबर 23 -- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को राहत दी है। बोर्ड से ऐसे विद्यार्थियों को एक मौका दिया जिनकी शैक्षिक विवरण में त्रुटियां को संसोधन कराने के लिए तिथि में बढ़ोतरी की है। बोर्ड परीक्षा से जुड़े शैक्षिक विवरण में गलतियों को लेकर वह पूरी तरह संवेदनशील है। 2025-26 सत्र के लिए एलओसी में दर्ज विवरणों में सुधार की सुविधा दी गई है। सुद्धिकरण विंडो 27 अक्तूबर तक खुलने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद कोई बदलाव स्वीकार नहीं होगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अभिभावक और स्कूल छात्र का नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि और विषयों की जानकारी को ध्यान से जांचें। डाटा सत्यापित स्लिप के माध्यम से विवरण दोबारा जांचने के निर्देश दिए गए हैं। बो...