रामपुर, अक्टूबर 9 -- महात्मा गांधी स्टेडियम में बुधवार को जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल एवं विशिष्ट अतिथि डीसीबी अध्यक्ष मोहनलाल सैनी ,जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश पाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में खेलों की महत्व योग एवं व्यायाम के रूप में प्राचीन काल से ही विद्यमान है हमारे ऋषि मुनियों के आश्रम में योग व्यायाम शालाओं की स्थापना से प्रेम बंधुत्व की भावना के साथ-साथ चित्त को भी शांति प्राप्त होती है, जो आज भी विद्यमान है। विशिष्ट अतिथि मोहनलाल सैनी ने कहा कि अकादमी शिक्षा के साथ सहगामी क्रियाकलापों के माध्यम से जहां छात्रों का सर्वांगीण सर्वां...