बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- नगर के डीएम रोड स्थित रैनेसा स्कूल में शुक्रवार को आयोजित भव्य शैक्षिक मेले में इंटर के छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। मेले में देश के प्रमुख 15 विवि के प्रतिनिधि पहुंचे और उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए उनका मार्ग दर्शन किया। वक्ताओं ने छात्रों को सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन उन्हें अपने भविष्य के निर्णय लेने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे। विद्यालय में आयोजित शैक्षिक मेले का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य प्रशासक डा. अभिराग शर्मा ने किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शैक्षिक मेले का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सफलता दिलाना है। एक दूसरे से जब संवाद होगा तो इससे छात्रों की नकारात्कमता दूर होगी। प्रधानाचार्य अशोक माथुर ने बताया कि शैक्षिक मेले में देश के 15 प्रमुख विवि ने अपनी सहभ...