मिर्जापुर, अक्टूबर 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता । भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान(आई.आई.वी.आर.) में बुधवार को भदोही के राजकीय बालिका हाईस्कूल, सुरियावां के छात्र एवं छात्राओं ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कर नवाचार के संबंध में जानकारी ली। इसका आयोजन नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, वाराणसी चैप्टर की तरफ से संचालित विज्ञान जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत किया गया। छात्र एवं छात्राओं को कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में नवीनतम वैज्ञानिक प्रगतियों, उन्नत तकनीकों तथा सब्जी अनुसंधान में हो रहे नवाचारों से अवगत कराया गया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण छात्राओं में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा, समझ और रुचि विकसित करना तथा उन्हें कृषि अनुसंधान संस्थानों की कार्यप्रणाली से परिचित कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने किया। उन्हों...