प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी शनिवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह दिन में एक बजे नसीरपुर स्थित स्वतंत्रता सेनानी बृजेशचंद्र कौशिक इंटर कॉलेज में आयोजित शैक्षिक महोत्सव में शामिल होंगे। दिन में तीन बजे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी रांकी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं साढ़े पांच बजे सुजाखर व इसके बाद लालगंज क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में भी सांसद प्रमोद तिवारी शामिल होंगे। जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...