बहराइच, मई 6 -- संगठन ने समस्याओं के निस्तारण पर हुई चर्चा बाबागंज। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लाक पदाधिकारियों की मासिक बैठक ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन की मजबूती के साथ होने वाले कार्यक्रमों व शिक्षकों की विभिन्न विभागीय समस्याओं के निस्तारण आदि विषयों पर चर्चा की गई। मासिक बैठक में 68500 और 69000 सहित विभिन्न भर्तियों से नियुक्त हुए शिक्षकों के अवशेष वेतन भुगतान आदेश जारी करने की मांग की गई। इसके साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं के लम्बित चयन वेतनमान का आदेश जारी किए जाने की भी मांग उठी। विभिन्न की गई कार्रवाई में शिक्षकों का पक्ष जानते हुए प्रकरणों के निस्तारण की मांग भी उठाई। खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में संरक्षक प्रदीप त्रिपाठी, उपाध्यक्...