मुरादाबाद, अगस्त 18 -- तहसील के दर्जन भर विद्यालयों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख शिक्षकों को सदस्य बनाया जाएगा। इसके साथ ही 1 सितंबर 2025 को देश के 5 लाख विद्यालयों में "हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान" कार्यक्रम का आयोजन कर शैक्षिक उन्नयन का संकल्प लिया जाएगा। अभियान में 1 सितंबर 2025 को देश के 5 लाख विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सहभागिता होगी। जिसमें करोड़ों विद्यार्थी और लाखों शिक्षक शामिल होंगे। "हमारा विद्यालय हमारी आत्मा का अभिमान" का संदेश देशभर में गूंजेगा। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित न रखकर चरित्र निर्माण और समाज सेवाओं का माध्यम बनाना है।विद्यार्थी और शिक्षक म...