रांची, मई 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम), झारखंड राज्य (उच्च शिक्षा प्रकोष्ठ) ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) का नाम परिवर्तन कर वीर शहीद बुधू भगत विश्वविद्यालय, किए जाने के झारखंड सरकार के निर्णय का विरोध किया है। महासंघ के उच्च शिक्षा प्रकोष्ठ के महासचिव डॉ अभय कृष्ण सिंह ने कहा कि यह किसी एक महान व्यक्तित्व का अपमान कर, दूसरे महापुरुष को सम्मानित करने का अनुचित प्रयास है। उन्होंने कहा कि देश की महान विभूतियां हमारी साझा विरासत हैं और उनके सम्मान में किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा नहीं होनी चाहिए। महासंघ ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार वास्तव में वीर शहीद बुधू भगत के प्रति सम्मान और श्रद्धा भाव रखती है, तो एक नया विश्वविद्यालय अथवा शैक्षिक संस्थान उनके नाम पर स्थापित करे। ...