रामपुर, जून 29 -- रामपुर। शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेंद्र गंगवार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर बच्चों के भविष्य को देखते हुए विद्यालय मर्ज न किए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे शिक्षक जिनको एक ही पद पर 10 वर्ष तक सेवा पूर्ण कर चुके है उनका चयन वेतनमान लगाया जाए। कई माह से लंबित एनपीएस कटौती की धनराशि जल्द से जल्द शिक्षकों के खातों में जमा हो। शिक्षक संगठनों के साथ मासिक बैठक आयोजित कर शिक्षकों के पोर्टल पर लंबित ऑनलाइन एरियर आवेदनों का भुगतान हो। साथ ही प्रत्येक विद्यालय में कम से कम दो शिक्षकों की तैनाती की जाए। इस मौके पर विपेंद्र कुमार, डॉ. वसीम अहमद, अरविंद्र कुमार, अमरीश कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...