अंबेडकर नगर, सितम्बर 23 -- अम्बेडकरनगर। आगामी पांच से सात अक्टूबर तक जयपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के होने वाले अधिवेशन होगा। चार से आठ अक्टूबर तक कुल छह दिनों का विशेष अवकाश मिलेगा। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने पत्र जारी कर दिया है ।महासंघ के माध्यमिक संवर्ग के अयोध्या मंडल अध्यक्ष डॉ. उदयराज मिश्र ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पंजीकृत सूची के मुताबिक प्रतिनिधि विभिन्न जनपदों और मंडलों से उक्त अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगें। उन्होंने बताया कि जनपद से भी शिक्षक अखिल भारतीय अधिवेशन में हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...