चित्रकूट, दिसम्बर 18 -- चित्रकूट, संवाददाता। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा का शैक्षिक भ्रमण ट्विनिंग एक्सपोजर विजिट का शुभारंभ मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक रति वर्मा एवं बीएसए बीके शर्मा ने किया। दोनो अधिकारियों ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण पर निकले बच्चों ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय, नन्ही दुनिया, राम दर्शन को देखा। बीएसए ने कहा की शैक्षिक भ्रमण से बच्चों का सार्वभौमिक के साथ ही शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक, नैतिकता का विकास होता है। भ्रमण से बच्चों बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने सहायक शिक्षा निदेशक के साथ पीएमश्री विद्यालय कछार पुरवा का निरीक्षण कर गतिविधियों की जानकारी ली। पीएम पोषण बालिका नामांकन, उपस्थिति, गुणवत्ता, टीएलएम, आईसीटी लैब, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, हर्बल गार्डेन सहित कक्षाओं...