काशीपुर, अप्रैल 17 -- काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को कृषि व कृषि यंत्रों के उपयोग के विषय में जानकारी प्रदान कराना था। गुरुवार को मानपुर रोड स्थित नरेंद्र सिंह के कृषि फार्म पर विद्यार्थियों ने भ्रमण किया। जिसमें विद्यार्थियों ने हार्वेस्टर, कंबाइन, हैरो, सीड ड्रिल, लेवलर जैसे विभिन्न कृषि यंत्र देखे और इनकी सहायता से खेती करने के तरीकों को समझा। शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों को कृषि के साथ-साथ किसानों की मेहनत के बारे में भी समझाया। भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ विज्ञान शिक्षिका निधि गुप्ता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...