बहराइच, नवम्बर 20 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। छात्र-छात्राओं के बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए राजकीय हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को गुरुवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों के चेहरे खिल उठे। शिक्षक सुनील कुमार गौतम ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ छात्रों के लिए व्यावहारिक ज्ञान भी अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से बच्चों को अवध विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया गया। विश्वविद्यालय में विभिन्न शिक्षाप्रद गतिविधियों से रूबरू कराया गया। उन्हें उच्च शिक्षा के वातावरण को समझने का अवसर मिला। भ्रमण के दौरान शिक्षिका रेनू पटेल, रिचा मौर्या, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...