गंगापार, नवम्बर 10 -- विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसा की प्रधानाचार्या सुषमा गुप्ता छात्राओं के साथ शैक्षिक भ्रमण पर वाराणसी के महिला महाविद्यालय गई। जहां भौतिक विज्ञान की प्रो नीलम श्रीवास्तव की अगुवाई में छात्राओं को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान शाला का भ्रमण कराया गया। इस दौरान प्रोफेसर ने छात्राओं को विज्ञान से संबन्धित कई जानकारियॉ दी। प्रधानाचार्या डा सुषमा गुप्ता ने बताया कि बीएचयू प्रयोगशाला में भ्रमण के बाद छात्राओं में काफी उत्साह रहा। शैक्षिक भ्रमण के दौरान शिक्षक संदीप कुमार, मंजू यादव, नंदिनी, रेनू वर्मा, मिनाक्षी, लिपिक अमित केशवानी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...