हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती अचानक से घर से गायब हो गई। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी युवती 18-19 नवबंर की रात को बिना किसी को कुछ बताए घर से चली गई। इस बात की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने उसे काफी तलाश भी किया, लेकिन कहीं पर ही उसका कोई सुराग नहीं लगा है। नाते रिश्तेदारियों में भी खोजा। युवती अपने साथ अपना आधार कार्ड व शैक्षिक प्रमाण पत्र भी ले गई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...