आरा, फरवरी 12 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर स्थित बीएड विभाग सत्र 2023-25 के छात्र-छात्राएं बुधवार को शैक्षिक परिभ्रमण के लिए रवाना हुए। परिभ्रमण को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह दिखा। बीएड विभाग के निदेशक प्रो कृष्ण कांत सिंह ने बताया कि नालंदा और राजगीर के ऐतिहासिक स्थलों को दो दिवसीय भ्रमण के तहत विद्यार्थी देखेंगे। बताया कि परिभ्रमण शैक्षणिक पाठ्यक्रम का हिस्सा है। पिछले वर्ष भी शैक्षणिक परिभ्रमण पर विद्यार्थियों को ले जाया गया था। मौके पर आनंद भूषण पांडेय, बीरेंद्र पांडेय, गोवर्धन यादव, सुकेश कुमार, प्रेम प्रकाश विजय, सुनील कुमार सिंह, निहाल कुमार के अलावा 45 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...