बदायूं, अक्टूबर 29 -- शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के तत्वावधान में स्काउट भवन पर आयोजित भव्य शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में शिक्षकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिलों से आये नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं के नवाचारों प्रस्तुतीकरण की सराहना की। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शैक्षिक नवाचार कार्यशाला से शिक्षकों और बच्चों को नई तकनीकी से नित नया ज्ञान अर्जित करने की अद्भुत क्षमता मिलेगी। कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा पेश किए गये शैक्षिक नवाचारों को शिक्षण में लागू करें, जिससे बच्चों को उनका लाभ मिल सके। डायट उप प्राचार्य राकेश कुमार, प्रवक्ता अमित शर्मा ने शैक्षिक नवाचारों से बच्चों को मिलने वाले लाभ को देखते हुये कहा कि ऐसी कार्यशाला राज्य स्तर पर भी हो जिससे पूरे प्रदेश के बच्चे लाभांवित हो सके। कवयित्री डॉ. सोनरूपा विशाल ने एसोसिए...