मैनपुरी, नवम्बर 15 -- सहायक शिक्षा निदेशक समग्र शिक्षा (माध्यमिक) लखनऊ मनोज कुमार वर्मा ने शनिवार को जिले के आधा दर्जन राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक शिक्षा निदेशक ने विद्यालयों की पठन-पाठन कार्य देखा, लैब का निरीक्षण किया गया। डीआईओएस को विद्यालयों की मासिक समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए। सहायक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज घिरोर, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज शाहजहांपुर, पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी, पीएमश्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मैनपुरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कॉलेजों में शिक्षण कार्य होते पाया गया। सहायक शिक्षा निदेशक को विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति, शिक्षण कार्य संतोषजनक मिला। सहायक शिक्षा निदेशक ने आईसीटी लैब, अटल टिकरिंग लैब, व्यवसायिक शिक्षा क...