फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- हसवां। ब्लॉक संसाधन केंद्र में संकुल शिक्षकों के लिए दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संकुलों से पहुंचे शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता को प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बीईओ जयसिंह ने शिक्षा के बढ़ते मानकों और वर्तमान समय की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। वहीं संदर्भदाताओं ने शिक्षकों को नई शिक्षण पद्धतियों, मूल्यांकन तकनीकों, कक्षा प्रबंधन और बच्चों में अधिगम क्षमता विकसित करने के प्रभावी उपायों पर मार्गदर्शन दिया। इस दौरान शिक्षकों के बीच समूह चर्चा, प्रश्न-उत्तर सत्र और मॉडल गतिविधियों के माध्यम से समझ बढ़ाने का प्रयास किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...