पीलीभीत, अगस्त 14 -- पीलीभीत। ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में डीआईओएस राजीव कुमार ने जिलेभर के राजकीय इंटर कालेज, राजकीय हाईस्कूल, राजकीय मॉडल इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों की बैठक लेकर स्कूलों में बच्चों के नामांकन, उपस्थिति और पठन पाठन के बारे में समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। प्रधानाचार्यों को शैक्षिक कैलेंडर के अनुरूप पढ़ाई कराने के निर्देश दिए। खान एकेडमी में शत-प्रतिशत पंजीकरण कराया जाना चाहिए। इस कार्य में किसी प्रधानाचार्य की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नया शैक्षिक सत्र पहली अप्रैल से शुरू हो चुका है। नवागत डीआईओएस राजीव कुमार ने राजकीय इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों की बैठक में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, पठन-पाठन, पंजीकरण, उपस्थिति आदि बिंदुओं की कड़ी समीक्षा की। प्रत्येक बिंदुओं के बारे में प्रधानाचार्योँ से पूछताछ की ...