मुजफ्फर नगर, जून 27 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरकाजी पर खंड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी राकेश गॉड के निर्देशन में शिक्षक परिवार पुरकाजी की ओर से शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी, स्कूल चलो अभियान और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश कुमार प्रधानाध्यापक पीएम श्री कंपोजिट स्कूल पुरकाजी और संचालन मेराज खालिद रिजवी और रूपक राणा ने किया। इस अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि संदीप कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का बुकें, फूल मालाएं और पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ ने कहा कि सभी शिक्षक 1 जुलाई से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करेंगे और विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए प्रयास करें ताकि बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा देकर उन्हें आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। जिला बे...