भदोही, नवम्बर 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बुधवार को पहुंचे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने नवागत बीएसए शिवम पांडेय से मुलाकत किए। शैक्षिक उन्नयन में संगठन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए परिषदीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा संग सुविधा मुहैया कराने पर बल दिया गया। महासंघ के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए विचार-विमर्श किया। इस दौरान जिला महामंत्री क्रांतिमान शुक्ला ने संगठन के सभी पदाधिकारी का परिचय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कराया। इस दौरान बीएसए ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा संग सुविधा मुहैया कराया जाए। शिक्षकों का सम्मान भी सर्वोपरि है। ऐसे में शिक्षक बच्चों की पढ़ाई को लेकर पूर्ण रूप से सक्रिय रहें। बेसिक शिक्षा विभ...