गोरखपुर, सितम्बर 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन की ओर से रविवार को 'स्कूली शिक्षा की पुनर्कल्पना भविष्य के लिए तैयार भारत की नींव को मजबूत करना विषय पर केंद्रित मंथन-25 क्षेत्रीय शिक्षा सम्मेलन का आयोजन रेलवे सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि सीबीएसई दिल्ली के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने अपने वक्तव्य में मूल्य आधारित, समावेशी एवं तकनीकी रूप से समृद्ध शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों, प्राचार्यों एवं निदेशकों से सीधे संवाद करते हुए परीक्षा प्रबंधन, डाटा फेरबदल, विद्यालय संचालन आदि की चुनौतियों पर प्रश्न-उत्तर के माध्यम से व्यावहारिक समाधान दिए और त्रुटिहीन स्कूली व्यवस्था पर बल दिया। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण से हुई। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं ...