लखनऊ, दिसम्बर 4 -- सीएमएस गोमतीनगर विस्तार सभागार में गुरुवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने समारोह का उदघाटन और मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह समारोह छात्रों की शैक्षणिक उत्कृष्टता का जश्न है। ऐसे समारोह भावी पीढ़ी को जीवन में उच्च सफलता के लिये प्रेरित करते हैं। उन्होंने छात्रों को गुरुमंत्र देते हुए कहा कि शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ ही व्यक्तित्व विकास भी जरूरी है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़े और नकारात्मक भावों से दूर रहें। सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस के छात्र अनय अग्रवाल और कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा छवि मिश्रा को विशेष रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। अनय अग्रवाल ने आईसीएसई 10 वीं की द्वितीय इण्टर-कैम्पस...