बिजनौर, जनवरी 19 -- चांदपुर। बीआरसी केंद्र जलीलपुर पर सोमवार को मासिक शैक्षिक अनुश्रवण संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें बीईओ गजेन्द्र सिंह ने शिक्षकों को डीबीटी से शत प्रतिशत छात्रों को लाभान्वित करवाने हेतु विशेष अभियान चलाकर इसे पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 27 फरवरी को प्रस्तावित निपुण लक्ष्य मूल्यांकन और आगामी द्वितीय सत्र परीक्षा की भी जानकारी दी। बैठक में गणतंत्र दिवस से पूर्व सभी स्कूलों की रंगाई पुताई का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही अटल आवासीय स्कूल में कक्षा 6 औऱ कक्षा 9 में प्रवेश को अधिक से अधिक छात्रों से आवेदन कराने का आह्वान किया। बीईओ गजेन्द्र सिंह नें कहा की डीबीटी की धनराशि अभिवावकों के खाते में 92 फीसदी हस्तांतरित हो गई है ऐसे में अभिवावकों को शीघ्र छात्रों को ड्रेस, जूते मोज़े आदि सामग्री क्रय करने पर बल दिया जान...