दरभंगा, अगस्त 9 -- दरभंगा। संस्कृत सप्ताह समारोह के तीसरे दिन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में शैक्षिक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. लक्ष्मीनिवास पाण्डेय ने कहा कि शैक्षिक स्पर्धाएं लगातार होनी चाहिए। इससे प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी क्षमता में भी वृद्धि होती है। कुलपति ने कहा कि विद्यालयीय छात्रों का आह्वान जब विश्वविद्यालय में होता है तो छात्र उत्साहित होकर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। यहां स्कूली बच्चों को उत्साहित देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। यह जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि स्नातकोत्तर विभाग में कक्षा 6-10 स्कूली बच्चों व उच्चतर स्तर के छात्रों के बीच 11 बजे से अलग-अलग शैक्षिक स्पर्धाओं क...