बेगुसराय, जून 23 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। एआईएसएफ जिला परिषद की बैठक कार्यानंद भवन बेगूसराय में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने की। राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि आज देश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने की साजिश केंद्र और राज्य की सरकार कर रही है। शिक्षा को बचाने की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे। बेगूसराय जिला बिहार की औद्योगिक राजधानी है। इसे बर्बाद करने की साजिश केंद्र और राज्य की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी लंबे संघर्ष के बाद स्थापित हुई थी। उसमें जिले के सैकड़ों नौजवान रोजगार कर रहे हैं। इस कारखाने का महत्वपूर्ण अंग बरौनी-कानपुर पाइपलाइन को निजी कंपनी के हाथों बेचा जा रहा है। इसके खिलाफ एआईएसएफ द्वारा 17 जुलाई को प्रदर्शन किया जाएगा। राज्य अध्यक्ष सुधीर कुमार ने सभी प्लस टू विद्यालयों एवं महाविद्यालय...